ममलेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश के खंडवा ज़िले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के सामने, नर्मदा नदी के दूसरे किनारे पर स्थित है। इसे अमरेश्वर मंदिर भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि ओंकारेश्वर और ममलेश्वर, दोनों को मिलाकर ही ज्योतिर्लिंग पूर्ण माना जाता है। इसीलिए श्रद्धालु ओंकारेश्वर के दर्शन के साथ-साथ ममलेश्वर मंदिर के दर्शन करना अनिवार्य मानते हैं।