भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है और इसे झीलों का शहर कहा जाता है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर, आधुनिकता और संस्कृति के अनोखे संगम के लिए मशहूर है। शहर दो भागों में बंटा हुआ है – पुराना भोपाल, जहाँ किले, मस्जिदें और बाज़ार हैं, और नया भोपाल, जहाँ आधुनिक कॉलोनियाँ, चौड़ी सड़कें और शॉपिंग मॉल हैं।